आजमगढ़ क्रिकेटर मुशीर खान सड़क हादसे में घायल, गर्दन में लगी चोट, ईरानी कप में नहीं खेलेंगे, रणजी भी खेलना तय नहीं, मुशीर खान के मामा ने एक्सीडेंट की पुष्टि की
मुशीर खान के मामा ने एक्सीडेंट की पुष्टि की
आजमगढ़ क्रिकेटर मुशीर खान सड़क हादसे में घायल, गर्दन में लगी चोट, ईरानी कप में नहीं खेलेंगे, रणजी भी खेलना तय नहीं, मुशीर खान के मामा ने एक्सीडेंट की पुष्टि की
आजमगढ़ : टीम इंडिया के लिए दस्तक दे रहे स्टार क्रिकेटर सरफराज खान के भाई मुशीर खान सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। मुशीर खान के गर्दन में ज्यादा चोट लगी है। मुशीर अपने पिता नौशाद खान के साथ शुक्रवार के दिन आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे, जिस दौरान ये हादसा हुआ। अभी तक दुर्घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि कार सड़क पर 4-5 बार पलटी, जिसके चलते मुशीर को गंभीर चोटें आईं।
1 से 5 अक्टूबर के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में ईरानी कप का मुकाबला मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाना है। इस मैच से पहले मुशीर का एक्सीडेंट मुंबई के लिए बड़ा झटका है। इतना ही नहीं, रिपोर्ट में बताया गया कि मुशीर 11 अक्टूबर से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबले भी मिस कर सकते हैं।
सरफराज खान का परिवार मूलत: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखता है. यहां की सगड़ी तहसील में उनका गांव बासूपार है।
मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी 2024 में बल्ले से गदर काटा था। अपने डेब्यू मैच में ही मुशीर ने इंडिया-बी की ओर से इंडिया-ए के खिलाफ मुकाबले में 181 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने 373 गेंदों का सामना किया और 16 चौके के अलावा 5 छक्के लगाए थे। दलीप ट्रॉफी में डेब्यू पर किसी टीनएजर (20 साल से कम उम्र) खिलाड़ी का यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। मुशीर के बड़े भाई सरफराज खान इंडिया की टेस्ट टीम में है और इस समय वह कानपुर में भारत बांग्लादेश के साथ हो रहे टेस्ट मैच में उन्हें खेलने का तो अवसर नहीं मिला लेकिन वह टीम का हिस्सा हैं।
एक्सीडेंट की खबर लगते ही मुशीर खान के आजमगढ़ के सगड़ी तहसील क्षेत्र के बासूपार गांव पर स्थित उसके आवास पर शुभचिंतकों का तांता लगा हुआ है।
सड़क हादसे के संबंध में क्रिकेटर मोहसिन खान के मामा शकील अहमद ने बताया कि शुक्रवार के दिन फॉर्च्यूनर कार से मुशीर खान उनके पिता नौशाद खान ड्राइवर के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे कि रास्ते में एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में सभी बाल बाल बच गए लेकिन मुशीर खान को चोट आई है।