गाजियाबाद की मोदीनगर पुलिस ने धर्म परिवर्तन के एक हैरतंगेज मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल पूरा मामला गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र का है जहां संगीता नामक महिला ने पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया और बताया कि उसके जेठ का बेटा आशु जबरन उसका धर्म परिवर्तन करना चाहता है साथ ही उसके पति का भी जब धर्म परिवर्तन करना चाहता है जिसका विरोध करने पर आशु एवं उसके साथियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी विधि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आंसू एवं उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस पूछताछ में आशु ने बताया कि उसने कई वर्ष पहले अपना धर्म परिवर्तन करने के बाद ईसाई धर्म अपना लिया था इसके बाद वह लगातार अपने चाचा एवं चाची पर भी ईसाई धर्म अपनाने का और कल जब वह मोदीनगर अपनी चाची के घर पर पहुंचा तो वहां धर्म परिवर्तन करने की बात को लेकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि मोदीनगर का ही रहने वाला पौलुस इस पूरे गोरखधंधे का मास्टरमाइंड है और आशु के साथ मिलकर अबतक सैंकड़ो लोगो का धर्म परिवर्तित करा चुके है।इतना ही नही पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिल्ली की एक संस्था से इन्हें तकरीबन साढ़े तीन हजार रुपए महीना भी आते थे। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के तार कई राज्यों में जुड़े हुए हैं ऐसे में पुलिस इन पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल का डाटा रिकवर करने में जुटी है ताकि इस पूरे नेक्सस का खुलासा किया जा
Related Articles
Check Also
Close