राज्य

खीरी पहुंची कमिश्नर, विकास भवन में की बैठक, बाढ़ से निपटने को बनी रणनीति

बाढ़ से निपटने को बनी रणनीति

आयुक्त, लखनऊ मंडल डॉ रोशन जैकब जनपद खीरी पहुंची, आयुक्त ने विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, सिंचाई महकमें के आला अफसरों संग अगले वर्ष बाढ़ व कटान की विभीषिका से निपटने की रणनीति पर गहन मंथन किया। बैठक में विधायक योगेश वर्मा, रोमी साहनी, मंजू त्यागी, विनोद शंकर अवस्थी, अमन गिरी, शशांक वर्मा, अपर आयुक्त (प्रशासन) राधेश्याम, एडीएम संजय कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता (बाढ़ खंड) धर्मेंद्र कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त डॉ रोशन जैकब ने अगले वर्ष के लिए जिले में बाढ़ व कटान से निपटने के लिए की जाने वाली तैयारियो को समयबद्धता से पूरी करने के निर्देश दिए। तहसीलवार शारदा-घाघरा नदी से प्रभावित होने वाले ग्रामों में कहां-कहां कटाव निरोधक कार्य प्रस्तावित किए जाने हैं, इसपर भी गहन चर्चा की। नदी की ड्रेजिंग, बंधे के गैप को पूरा करने, कटान निरोधक परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव तैयार करने, सक्षम स्तर को स्वीकृति हेतु भेजने, स्वीकृति मिलने के बाद समय से काम शुरू करने के निर्देश दिए।उन्होंने मा. जनप्रतिनिधियों, अफसरो संग अगले वर्ष बाढ़ भीषण रूप से ना आए, उसके लिए बाढ़ एवं कटान निरोधक कार्य सहित अन्य तरीके की गतिविधियों पर गहन मंथन किया, संबंधित सिंचाई महकमें के अफसरो को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस बाढ़ से अगले वर्ष तक के लिए समय का सदुपयोग करते हुए व्यापक जनहित में प्रासंगिक प्रस्ताव तैयार करें। कमिश्नर ने अफसरो से जाना कि बाढ़, कटान से बचाव के लिए क्या-क्या प्रस्ताव तैयार है और उनकी आवश्यकता, प्रासंगिकता भी पूछी। जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित कराए कि कोई भी जरूरी प्रस्ताव न छूटने पाए। अधीक्षण अभियंता (बाढ़खंड) धर्मेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि पानी सूखने के बाद त्वरित गति से स्टडी करवाने, प्रस्ताव बनाने के साथ ही स्वीकृति मिलते ही जल्द काम शुरू करवाए जाए। नदी को स्वरूप में लाने के लिए ड्रेजिंग जरूरी है। अधीक्षण अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि जनवरी से काम शुरू करना है। सभी जरूरी प्रक्रियाए दिसंबर तक अनिवार्य रूप से पूरी करवाए।

NEWS AAJ

THIS IS A LARGEST HINDI NEWS WEBSITE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!