चार मंजिला मकान में लगी भीषण आग, धुएं के कारण दम घुटने से, दो महिलाए बेहोश, इलाज के दौरान एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर
इलाज के दौरान एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर
नोएडा के सेक्टर 27 स्थित एफ ब्लॉक की एक चारमंजिला मकान की फर्स्ट फ्लोर पर आग लग गई, जिससे हड़कंप मच गया. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते मकान के सेकंड फ्लोर तक जा पहुंची, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गई. आग की भयावता को देखते सेक्टर थाना 20 पुलिस और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये. आग पर काबू पाने के बाद जब फायर ब्रिगेडकर्मियों ने मकान का सर्च किया तो दो महिलाएं सेकंड फ्लोर पर धुएं के कारण दम घुटने से बेहोश पाएगी. उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया जहां. एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.
चार मंजिला मकान लगी आग कितनी भयावता थी इसका अंदाजा आग के तेज लपटों घिरी इमारत को देख कर लगाया जा सकता है. फायर ब्रिगेड के साथ सेक्टर थाना 20 पुलिस और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच जिनकी देख रेख में आग पर काबू पाया जा सका. डीसीपी राम बदन का कहना था कि सेक्टर-27 नोएडा स्थित मकान के फर्स्ट फ्लोर पर सिलेंडर फटने के कारण आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसपर अपर पुलिस आयुक्त कानून व व्यवस्था, डीसीपी नोएडा व सीएफओ गौतमबुद्धनगर मय पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे एवं फायर सर्विस यूनिट की 3 गाड़ियों द्वारा आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। आग बुझने के पश्चात पूरे मकान में सर्च अभियान चलाया गया तो सेकेंड फ्लोर पर रह रही दो महिलाएं धुए के कारण अचेत अवस्था में मिली है, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनमें से श्वेता सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई । उनकी चचेरी बहन नम्रता सिंह की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
डीसीपी नोएडा ने बताया कि जांच के दौरानइलाज के दौरान एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर पता चला कि फर्स्ट फ्लोर पर आग लगी थी। फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाली महिला द्वारा बताया गया कि घटना के समय वह मार्किट गयी हुई थी, उनके बेटे द्वारा बोर्ड में आग लगने की सूचना दी गई थी। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि बोर्ड में आग लगी थी जिसने घर में रखे कुछ पटाखो से तेजी से फैली थी और धमाके हुए. थाना सेक्टर-20 पुलिस द्वारा जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।