इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में खिड़की के सहारे लटका मिला ट्रक ड्राइवर का शव, हत्या का आरोप,
शव, हत्या का आरोप,
इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में खिड़की के सहारे लटका मिला ट्रक ड्राइवर का शव, हत्या काइंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल में खिड़की के सहारे लटका मिला ट्रक ड्राइवर का शव, हत्या का आरोप,
आजमगढ़ में एक और बड़ी घटना घट गई। बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल उदीयावा में कमरे के बाहर से खिड़की के सहारे लटका हुआ ट्रक ड्राइवर का शव मिलने से सनसनी मच गई। दिन में जब शिक्षक महात्मा गांधी की जयंती मनाने स्कूल पहुंचे तब घटना का पता चल सका। मृतक 35 वर्षीय रत्नेश तिवारी उर्फ मोनू पुत्र देवेंद्र प्रसाद तिवारी उदियावा के निवासी थे और अपना खुद का ट्रक चलाने का काम करते थे। इस समय एक हफ्ता से घर पर आए थे। प्रतिदिन घर से करीब 200 मीटर दूर अंग्रेज़ी मध्यम प्राइमरी स्कूल के सामने स्थित मंदिर पर पूजा करने जाते थे। आज भी सुबह मंदिर में पूजा करने गए थे। तभी आरोप है कि पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने इनकी पकड़कर हत्या कर दी और फंदे से स्कूल परिसर में ही खिड़की के सहारे लटका दिया। सूचना के बाद मौके पर बरदह थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह समेत पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई थी। बाद में मौके पर एसपी सिटी के साथ देवगांव, सरायमीर, कंधरापुर, निजामाबाद थाना की फोर्स भी पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि प्राइमरी स्कूल के सामने से बाउंड्री का गेट बंद था। लेकिन पिछला हिस्सा जो खेत की तरफ से था वहां पर बाउंड्री नहीं है। आशंका है कि उधर से ही मृतक को लाया गया है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। सबसे छोटे भाई की शादी नहीं हुई है। बड़े भाई विमल तिवारी ने मामले में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। हालांकि परिजनों का कहना था कि बंटवारे को लेकर पटीदारों से विवाद था और इसकी शिकायत मृतक पक्ष ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की थी। मां माधुरी देवी पत्नी मीना देवी का रो रोकर बुरा हाल था। मृतक के तीन पुत्र हैं।