क्राइमदेशराज्य

इंटरनेशनल गैंगस्टर की माशुका अन्नू धनगढ़ को 49वीं बटालियन पीलीभीत एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है

भारत नेपाल सीमा से गिरफ्तार किया है।

पीलीभीत पुलिस और सस्त्र सीमा बल की टीम द्वारा इंडो नेपाल बॉर्डर पर पकड़ी गई लेडी डॉन अनु धकड़ नेपाल भागने की थी तैयारी, राजौरी गार्डन में हुए हत्याकांड में शामिल थी आपको बता दें कि यू एस ए में बैठे हरियाणा के गैंगस्टर हिमांशु भाऊ की गर्लफ्रेंड अन्नू धनगढ़ जो हनी ट्रेप लेडी डॉन के नाम से जानी जाती है। अन्नू धनगढ़ को पुलिस काफी लंबे समय से तलाश रही थी लेकिन कभी पकड़ नहीं पाई। बताया जाता है कि इंटरनेशनल गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के दुश्मनों को हनी ट्रेप के जाल में फंसाकर दोस्ती करती थी फिर होटलों में बुलाती थी और हिमांशु के शूटरों से उनकी हत्या करवा देती थी। ऐसा ही मामला दिल्ली के राजौरी गार्डन से सामने आया है जहां हिमांशु के दुश्मन अमन जून को सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाकर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और उससे दोस्ती की जिसके बाद दिल्ली के बर्गर किंग में बुलाकर भाऊ के शूटरों से उसकी बेरहमी से हत्या करा दी। बताया जाता है कि शूटरों ने बर्गर कुंग में लगातार 40 राउन्ड फायरिंग कर उसकी हत्या किये थे। जिसकी जाँच पड़ताल में दिल्ली पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में अन्नू धनगढ़ कल दिखाई पड़ी थी। उसके बाद से लगातार पुलिस को लेडी डॉन की तलाश है। मामला तूल पकड़ने पर अन्नू धनगढ़ अंडर ग्राउंड हो गई लेकिन काफी दिन बीतने के बाद हिमांशु भाऊ से बात करने के बाद नेपाल दुबई होते हुए अमेरिका जाने के लिए निकल पड़ी। लेकिन इसी दौरान भारत नेपाल सीमा पर स्थित लखीमपुर खीरी जनपद के थाना सम्पूर्णनगर इलाके पुलिस चौकी खजूरिया के भारत नेपाल बॉर्डर पर तैनात 49वीं बटालियन पीलीभीत की एसएसबी सीमा चौकी कमलापूरी इंस्पेक्टर हरबंश सिंह द्वारा चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान सीमा के निकट संदिग्ध लगने पर लड़की और लड़का संदिग्ध लगने पर पूछताछ किया जिसमें अन्नू धनगढ़ निवासी हरियाणा के रोहतक एवं नेपाली युवक महेश सिंह घटाल निवासी बेलडडी जिला कंचनपूर नेपाल बताया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कर पुलिस चौकी लाए जहां पूछताछ के उपरांत सम्पूर्णानगर खीरी पुलिस सुपुर्द कर दिया। लड़की ने अपना इतिहास गैंगस्टर के रूप में बताया।

लेडी डॉन को बॉर्डर से गिरफ्तार करने में पीलीभीत एसएसबी कमांडेंट शेर सिंह चौधरी, सीमा चौकी कमलापूरी कम्पनी कमांडर हरबंश सिंह टीम के साथ रहे।

NEWS AAJ

THIS IS A LARGEST HINDI NEWS WEBSITE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!