जिला पीलीभीत की छात्रा अपराजिता ने 1 दिन का डीएम बन कलक्ट्रेट में सुनीं लोगों की फरियादें,अफसरों को निस्तारण के दिए निर्देश,
अफसरों को निस्तारण के दिए निर्देश,
जिला पीलीभीत की छात्रा अपराजिता ने 1 दिन का डीएम बन कलक्ट्रेट में सुनीं लोगों की फरियादें,अफसरों को निस्तारण के दिए निर्देश
यूपी के जनपद पीलीभीत पीलीभीत में होनहार छात्राओं का मनोबल बढ़ाने और सरकारी कामकाजों से रूबरू कराने के लिए अनोखी पहल की गई है,इस पहल के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय में कक्षा आठवीं की छात्रा अपराजिता उपाध्याय को एक दिन का डीएम बनाया गया है,एक दिन का डीएम बनकर उन्होंने डीएम कार्यालय में बैठकर वहां आए लोगों की शिकायतों को सुना। शिकायती पत्र मिलने के बाद संबंधित अधिकारियों को फोन कर निस्तारण के निर्देश भी दिए।अपराजिता ने विकास भवन का भी निरीक्षण किया।वहीं 11वीं की छात्रा अनु शर्मा को एडीएम वित्त बनाया गया।केंद्रीय विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा अपराजिता को डीएम बनने का मौका मिला तो उनका खुशी का ठिकाना नहीं रहा।डीएम कार्यालय पहुंच गईं।वहां पर अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।पास में ही जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह भी बैठे रहे।अपराजिता ने डीएम कोर्ट का भी निरीक्षण किया।इसके बाद विकास भवन में कई विभागों का निरीक्षण किया। छात्रा अपराजिता ने बताया कि बतौर डीएम मैंने कुछ मामलों को देखा।उससे संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।सरकारी विभागों में कैसे कामकाज होता है,इसका अनुभव मिला है।