संतकबीरनगर में धर्म परिवर्तन का मामला : 03 पर केस दर्ज
संतकबीरनगर जिले में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 02 धर्म प्रचारकों को गिरफ्तार किया है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गर्थवलिया गांव का है। पुलिस को कुछ दिनों से गांव में प्रार्थना सभा के माध्यम से ग्रामीणों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराए जाने की सूचना मिल रही थी। आपको बता दे कि गांव निवासी अमरनाथ शर्मा नाम के व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की थी जिसपर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने पहले जांच पड़ताल करवाई, पुलिस की जांच पड़ताल में मामला सही पाए जाने के बाद पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देश पर धर्म परिवर्तन कराने वाले तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने दलित से ईसाई बने 02 धर्म प्रचारकों को अरेस्ट किया है।
धर्म प्रचारकों के ऊपर आरोप है कि ईसाई प्रचारकों द्वारा गांव के गरीब महिलाओं और पुरूषों को प्रलोभन देकर प्रार्थना सभा मे बुलाया जाता था और ग्रामीणों को हिंन्दू देवी देवताओं के खिलाफ भड़काकर ईसाई धर्म अपनाने के लिये प्रेरित किया जाता था।