खाकी को बदनाम कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के ऐसे पुलिसकर्मी,जिला मैनपुरी के रामनगर चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज सुग्रीव सिंह पर गंभीर आरोप
रामनगर चौकी पर तैनात चौकी इंचार्ज सुग्रीव सिंह पर गंभीर आरोप
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बदल चुकी है लेकिन पुलिसकर्मियों का बात करने का लहजा नहीं बदला,उत्तर प्रदेश के ही चंद पुलिसकर्मी अपने कारनामों को चलते खाकी को बदनाम करते हुए नजर आ रहे हैं,घटना मैनपुरी जिले के थाना किशनी क्षेत्र चौकी रामनगर की है जहां पर चौकी इंचार्ज सुग्रीव सिंह ने गांव ख्वाजापुर में एक घर में घुसकर 80 वर्षीय बुजुर्ग जो की पैरालाइज है उसकी मां बहन की गाली दी,जबकि उस बुजुर्ग का कोई भी कसूर नहीं था,दूसरे एक बुजुर्ग जिनका नाम रामस्वरूप उम्र 75 वर्ष उनके साथ भी गाली गलौज शुरू कर दी, बुजुर्ग हर व्यक्ति के घर में होते हैं लेकिन ऐसे पुलिसकर्मियों को सबक लेनी चाहिए घटना कोई भी हो लेकिन सम्मान के साथ बात करना हर व्यक्ति का एक आत्मसम्मान होता है,अब बात करते हैं मामला क्या है, गांव में ही एक लड़की किसी एक लड़के के साथ फरार हो जाती है जिसका साथ लड़की बुजुर्ग के नाती को दोस्त बताया जा रहा है लेकिन दोस्ती होना अलग बात है किसी घटना में शामिल होना एक अलग बात हो जाती है,शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है लेकिन परिजनों का कहना है कि ऋषभ का कोई भी इस घटना से तालुकात नहीं है लेकिन जो किशोर लड़की को साथ ले गया है वह जरूर ऋषभ का दोस्त था लेकिन जरूरी नहीं है कि हर दोस्त हर किसी घटना में साथ हो, लड़की के परिजनों के प्रति सब लोग संवेदनशील हैं, लेकिन ऐसे चौकी प्रभारी पर जरूर कार्रवाई करनी चाहिए जो वर्दी की भनक में अपने पिता के समान बुजुर्ग के साथ बात करने का लहजा नहीं है, अभद्र गाली देना आखिर कौन सी कानून के किताब में लिखा हुआ है,उत्तर प्रदेश शासन को उत्तर प्रदेश में तैनात पुलिसकर्मियों को सभ्यता का भी पाठ सिखाना चाहिए,अब देखने वाली बात होगी कि आखिर रामनगर चौकी इंचार्ज सुग्रीव सिंह पर मैनपुरी के एसपी विनोद सिंह क्या कार्रवाई करेंगे आखिर एक बुजुर्ग के आत्मसम्मान के साथ चौकी इंचार्ज ने खिलवाड़ क्यों किया।