नई दिल्ली में आयोजित 10000 नवगठित बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों के शुभारंभ कार्यक्रम का विकास भवन सभागार में हुआ सजीव प्रसारण
शुभारंभ कार्यक्रम का विकास भवन सभागार में हुआ सजीव प्रसारण
आज सहकारिता मेगा इवेन्ट कार्यक्रम में 10000 नवगठित बहुउददेशीय पैक्स, डेयरी व मत्स्य सहकारी समितियों का शुभारम्भ भारत रत्न सी०सुब्रमण्यम सभागार एन०ए०एस०सी० कामप्लेक्स आई०सी०ए०आर० पूसा नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में की गई, जिसका लाइव स्ट्रीमिंग कार्यकम विकास भवन गौतमबुद्धनगर के सभागार में भी आयेजित कराया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सहकारिता विभाग से जुडे किसानों एवं सहकारी समिति के सदस्यों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में गौतमबुद्धनगर के 15 किसानों (नये सदस्यों) को पास बुक एवं ए०टी०एम० वितरण किया गया। इसी क्रम में बी-पैक्स में उत्कृष्ट योगदान हेतु अध्यक्षों/ सभापतियों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया एवं बी-पैक्स के सचिवों उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य यथा सी०एस०सी०, जनऔषधि महासदस्यता अभियान आदि कार्यों हेतु मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता गौतमबुद्धनगर विवेका सिंह द्वारा किया गयी। इस कार्यक्रम में सहकारिता विभाग के समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी व सहकारिता विभाग के अन्य अधिकारियों / कर्मचारी तथा मत्स्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।