ऑटो में सवार होकर सवारी के मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो बदमाशों गिरफ्तार
चोरी के मोबाइल फोन और दो चाकू बरामद किए गए हैं.
नोएडा और एनसीआर में शेयरिंग ऑटो में सवार होकर सवारी के मोबाइल फोन चोरी करने वाले दो बदमाशों को कोतवाली सेक्टर 63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल, दो चोरी के मोबाइल फोन और दो चाकू बरामद किए गए हैं.
पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों का नाम वकील पुत्र जहीर और ताहिर पुत्र मोहम्मद आरिफ है. इन दोनों को बंद पड़े रिलायंस पेट्रोल पंप ए ब्लॉक सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया गया है. एडिशनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि दोनों आरोपी शातिर चोर है, पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि हम दोनों में से एक ऑटो में सवारी बनाकर बैठ जाता था और बगल में बैठे सवारी का मोबाइल फोन चुरा कर उतर जाता था. जबकि दूसरा साथी ऑटो के पीछे मोटरसाइकिल से चलता रहता था, जिस पर बैठकर हम दोनों फरार हो जाते थे।
एडिशनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल के अनुसार बदमाशों ने यह भी बताया कि वे चोरी का मोबाइल फोन गाजियाबाद में नौशाद को बेचने के लिए सौंप देते थे. हम चाकू अपने पास इसलिए रखते थे जिससे कि अगर कोई पब्लिक में पकड़ ले तो उसे डरा धमका कर भाग सकें. इन दोनों के पास से जो मोटरसाइकिल बरामद हुई है वह दिल्ली से चोरी की गई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।