दिल्ली NCRयूपी
भाकियू चढूनी संगठन ने शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार एक पत्र दीपक फौजी के नाम मुकदमा पंजीकृत कराने को लेकर दनकौर कोतवाली प्रभारी श्री मुनिंदर सिंह को दिया।
रिपोर्ट : राहुल कुमार (न्यूज़ आज)
संगठन के जिलाध्यक्ष इरफान प्रधान ने बताया कि दीपक फौजी नामक व्यक्ति ने हमारे संगठन व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरनाम सिंह चढूनी और संगठन के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अभद्रता पूर्ण शब्द कहे व जान से मारने की धमकी दी। उनके इस कृत्य से संगठन एवं कार्यकर्ताओं का अपमान किया गया है जिससे संगठन के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष अनुज नागर नरेंद्र एड. डॉ.उमर मोहम्मद अशोक नागर मोनू कसाना छोटे मिस्त्री डॉ.इरफान नजरू फारूक नजर मोहम्मद अल्लामहर नूर मोहम्मद आदि लोग मौजूद रहे।