यूपी

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में IEEE सम्मेलन IC3ECSBHI-2025 के दूसरे दिन तकनीकी सत्रों का आयोजन |

रिपोर्ट : राहुल कुमार (न्यूज़ आज)

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय IEEE अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “कॉग्निटिव कंप्यूटिंग इन इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशंस साइंसेज एंड बायोमेडिकल हेल्थ इन्फॉर्मेटिक्स (IC3ECSBHI-2025) का आयोजन किया जा रहा है। 16-17 जनवरी को उद्घाटन सत्र के अलावा सात तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया। जिसमें देश-विदेश के शोधार्थियों, प्राध्यापकों, विशेषज्ञों, विद्वानों द्वारा आर्टिफिशियल इन्टेलिजन्स, मोबाईल रोबोटिक्स, ब्रेन कंप्युटर इंटरफेसेस, इंडिया-मलेशिया रिलेशन, द कन्वर्शन ऑफ एआई ऑन द बैसिस ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड एज कम्प्यूटिंग फॉर इंडस्ट्री 4.0, मॉडर्न गेम डेवलपमेंट, टू व्हीलर विहीकल विद वायरलेस कम्यूनिकेशन, ऑइल पाईप-लाइन विद क्लाउड-बेस्ड डाटा विजुलाइजेसन आदि विषयों पर लगभग दो सौ उत्कृष्ट शोध-पत्र पढे गए।

यह ज्ञातव्य है कि यह सम्मेलन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार सिन्हा, के नेतृत्व में, कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी तथा जनरल चेयर कान्फ्रन्स IEEE डॉ. एम. ए. अंसारी के सहसंरक्षण में आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन कॉग्निटिव कंप्यूटिंग के एकीकृत समाधानों के माध्यम से इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशंस, विज्ञान और स्वास्थ्य देखभाल के जटिल मुद्दों के समाधान पर केंद्रित है। इसमें प्रमुख वक्ता, सत्र अध्यक्ष, ट्रैक अध्यक्ष, अमेरिका, वियतनाम, बांग्लादेश,ओमान,कतार बेल्जियम और अन्य देशों के अंतरराष्ट्रीय मेहमानों सहित भारत के भी लेखक, समीक्षक और प्रस्तुतकर्ता विश्वभर से भाग ले रहे हैं।

16 जनवरी कि शाम को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो नृत्य और संगीत कि प्रस्तुति से शाम को मनमोहक बना दिया।

NEWS AAJ

THIS IS A LARGEST HINDI NEWS WEBSITE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!