गौतमबद्धनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कुल 17 जोड़ों का सामूहिक विवाह/निकाह कराया गया सम्पन्न
रिपोर्ट : राहुल कुमार (न्यूज़ आज)
उत्तर प्रदेश शासन एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में आज विकासखण्ड-बिसरख परिसर जनपद गौतमबुद्धनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत कुल 17 जोड़ों का धार्मिक विधि-विधान से सामूहिक विवाह/निकाह सम्पन्न कराया गया, जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग के 11, अन्य पिछड़ा वर्ग के 03, सामान्य वर्ग के 02 व अल्पसंख्यक वर्ग के 01 जोड़े ने प्रतिभाग किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सभी जोड़े विकासखण्ड-बिसरख, जेवर, दादरी, दनकौर व नगरपालिका परिषद-दादरी के निवासी थे, जिनका विधि-विधान से सामूहिक विवाह व निकाह सम्पन्न कराया गया।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह विकासखण्ड-बिसरख परिसर में वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिये पहुँचे अतिथि ब्लॉक प्रमुख-बिसरख के प्रतिनिधि श्यामेन्द्र नागर, विद्यानाथ शुक्ल मुख्य विकास अधिकारी, गौतमबुद्धनगर, शिवप्रताप परमेश जिला विकास अधिकारी, गौतमबुद्धनगर, सतीश कुमार जिला समाज कल्याण अधिकारी, गौतमबुद्धनगर, अजितेश सिंह खण्ड विकास अधिकारी जेवर, अंकित कुमार खण्ड विकास अधिकारी दादरी, अशोक कुमार पाल खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ।
समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मा० मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के विषय में ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि द्वारा जनमानस को कहा गया कि मा० मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की अत्यन्त महत्वाकांक्षी योजना हैं जो अत्यन्त लोकप्रिय हो चुकी हैं, जिसका आमजनता को लाभ लेना चाहिये, जिससे गरीब परिवारों की आर्थिक रूप से मदद हो सके, निःसंकोच होकर गरीब लड़कियों का विवाह करने व करवाने में मदद करनी चाहिये। विकासखण्ड-बिसरख में विवाह प्रमाण-पत्र व पंजीकरण हेतु अलग से व्यवस्था की गई, जिसमें नवदम्पत्ति द्वारा पंजीकरण पंजिका में अपने हस्ताक्षर करते हुये अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई। सभी आवेदिकाओं द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह पोर्टल पर आवेदन किया गया, जिसके फलस्वरूप उक्त पोर्टल से पंजीकृत विवाह प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सामूहिक विवाह में उपस्थित नवदम्पत्तियों को उच्चाधिकारियों द्वारा सहर्ष विवाह प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह में सम्मिलित अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, अन्य पिछडा वर्ग व अल्पसंख्यक वर्ग के जोड़ों को विवाह सामाग्री इत्यादि प्रदान की गई। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित जोडों के परिवार के सदस्यों हेतु खान-पान व्यवस्था का भी उचित प्रबंध किया गया।
आयोजित समारोह में ब्लॉक प्रमुख-बिसरख के प्रतिनिधि श्री श्यामेन्द्र नागर, श्री विद्यानाथ शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी, गौतमबुद्धनगर, श्री शिवप्रताप परमेश, जिला विकास अधिकारी, गौतमबुद्धनगर, श्री सतीश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी, गौतमबुद्धनगर, श्री फनिश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, बिसरख, श्री अजितेश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, जेवर, श्री अंकित कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, दादरी, श्री अशोक कुमार पाल, खण्ड विकास अधिकारी, नगरपालिका परिषद-दादरी के नामित कार्मिक व समस्त विकासखण्ड एवं विकास भवन के अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सौजन्य से सूचना विभाग गौतम बुद्ध नगर।