गोगा जाहरवीर को मुस्लिम बताने पर समाज में नाराजगी रायपुररानी पुलिस को सौंपा ज्ञापन |
रिपोर्ट : राहुल कुमार (न्यूज़ आज)

रायपुररानी 7 जनवरी गोगा जाहरवीर माड़ी कमेटी हरिपुर ने धार्मिक स्थल श्री गोगा जी गोगामेड़ी बागड़ पर कथित अपमानजनक कृत्य के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए रायपुररानी थानाध्यक्ष सोमवीर ढाका को ज्ञापन सौंपा। जानकारी के अनुसार, 5 मई 2025 को सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में गौरव चौहान निवासी मुजफ्फरनगर ने आरोप लगाया है कि गोगा माड़ी बागड़ के कुछ पुजारी गोगा जाहरवीर को मुस्लिम बताते हुए धार्मिक स्थल पर 786 अंकित नीली चादर चढ़ा रहे हैं, जो हिंदू धार्मिक भावनाओं को आहत करता
है। जानकारी देते हुए गोगा जाहरवीर माड़ी कमेटी के सदस्य अजय राजपूत ने इस घटना को न केवल गोगा जाहरवीर के प्रति, बल्कि भारतीय लोक संस्कृति और धर्म के प्रति भी अपमानजनक बताया। उन्होंने पुलिस से इस कृत्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि इस प्रकार की घटनाओं से
समाज में नफरत और असंतोष न फैले। घटना को लेकर समस्त हिंदू समाज में गहरी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र और सख्त कदम नहीं उठाए, तो इससे धार्मिक असंतोष बढ़ सकता है। इस दौरान, गोगा जाहरवीर माड़ी कमेटी और हिंदू संगठनों ने मांग की है कि दोषियों
को कानून के दायरे में लाकर सजा दी जाए। इस मौके पर राजकुमार पूर्व सरपंच, अजय चौहान, अनिल राणा, राजू, सतपाल, लाड़ी, अभिषेक टाबर, गौरव टाबर, मोनू राणा खेड़ी, रामपाल राणा मौली, विजय, अमित, पारस, अमन, नरेन्द्र और रोहित सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।