ग्रेटर नोएडा शमशान घाट की लड़ाई पहुंची जिला अधिकारी कार्यालय,हल्दोनी गांव में बना श्मशान घाट हुआ गायब,
गांव और परिवार में हो जाती है मौत तो लोग दाह संस्कार के लिए भटकते हैं,
ग्रेटर नोएडा हल्दोनी गांव में बना श्मशान घाट पर भू माफियाओं ने कर रखा है कब्जा,कागजों में जमीन आवंटित है श्मशान घाट के लिए,लेकिन धरातल से श्मशान घाट गायब,गांव और परिवार में हो जाती है मौत तो लोग दाह संस्कार के लिए भटकते हैं,10 साल से गांव के लोग प्रशासन दफ्तर के लगा रहे हैं चक्कर, लेकिन सुनवाई बिल्कुल नहीं,गांव के लोगों का आरोप, लोग मरेंगे तो कहां पर होगा उनका दाह संस्कार,अन्य गांव में बने श्मशान घाट पर नहीं होने देते हैं दाह संस्कार,लोग दादरी एसडीएम और प्राधिकरण को दे चुके हैं कई बार शिकायत, लेकिन गांव के लोग हैं वह बेहद परेशान है उनका मानना है कि जब सरकार द्वारा गांव को एक शमशान घाट की जमीन उपलब्ध कराई गई है तो आखिर वह माफिया क्यों उसे पर कब्जा कर बैठे हैं गांव में अक्सर घटना होती रहती हैंगांव के लोग कहां जाएं अपने लोगों का कहां पर अंतिम संस्कार करें,जिलाधिकारी कार्यालय और प्रशासनिक दफ्तर पर जाकर हम थक चुके हैं हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है अब हम लखनऊ की तरफ रुख करेंगे, क्योंकि शिकायत पर शिकायत दी जाती है लेकिन उसे पर जो मौके पर पटवारी पहुंचता है वह है खाना पूर्ति करते हुए कार्रवाई करता है अगर जांच पड़ताल की जाए तो वह माफिया कौन है सब कुछ सामने आ जाएगा लेकिन जिम्मेदार लोग हैं वह कुछ करना नहीं चाह रहे हैं ऐसे में गांव के लोग कहां जाएं,जब हम अपने परिवार या गांव के किसी व्यक्ति को दाह संस्कार के लिएकिसी और क्षेत्र के शमशान घाट पर ले जाते हैं तो वहां के लोग उसका विरोध करते हैं उनका कहना है कि आप अपने क्षेत्र के शमशान घाट पर ही दाह संस्कार करें लेकिन हमारे यहां का तो शमशान घाट गायब हो चुका है वहां पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है, शिकायत दे देकर थक चुका हूं लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है, नोएडा विधायक पंकज सिंह से भी इस मामले की गांव वालों ने शिकायत की लेकिन मामला वहीं का वहीं रह चुका है गांव वाले आखिर कहां जाएं सांसद विधायक कोई सुन नहीं रहा है, नोएडा प्रशासन से सनी नहीं हुई तो अब गांव के लोग लखनऊ की तरफ सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर शिकायत देने की बात कह रहे हैं।