सीएम योगी आदित्यनाथ ने चढ़ाई आस्था की खिचड़ी बाबा गुरु गोरखनाथ की विशेष पूजा संपन्न
रिपोर्ट : राहुल कुमार (न्यूज़ आज)

गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखनाथ मंदिर में बाबा महायोगी गुरु गोरखनाथ जी को आस्था की खिचड़ी चढ़ाकर परंपरा को निभाया। यह परंपरा त्रेतायुग से चली आ रही है, जिसमें नेपाल से विशेष खिचड़ी बाबा को चढ़ाई जाती है।
मध्य रात्रि से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें मंदिर प्रांगण में लगनी शुरू हो गई थीं। हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने के लिए बेसब्री से प्रतीक्षारत रहे।
गोरक्षपीठ की ओर से इस महापर्व को सफल बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं के ठहरने, भोजन और सुरक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर निगरानी रख रहे हैं।
खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा के बाद मंदिर के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोल दिए गए। इस अवसर पर पूरा मंदिर क्षेत्र रंग-बिरंगी रोशनियों और आकर्षक सजावट से जगमगा उठा।
गोरखनाथ मंदिर परिसर में हर ओर भक्तिमय माहौल बना हुआ है, और बाबा के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।