ग्रेटर नोएडाटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियालोकल न्यूज़
दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
4.3 तीव्रता का भूकंप देखा गया,सुबह-सुबह लोग सो रहे थे

सुबह 5:36 पर दिल्ली एनसीआर में 4.3 तीव्रता का भूकंप देखा गया,सुबह-सुबह लोग सो रहे थे अचानक से बिल्डिंग खाली और घर में रखा हुआ सामान भी हिला तब जाकर महसूस हुआ कि भूकंप आया,भूकंप कुछ ही सेकंड का था ज्यादा समय तक नहीं रहा लेकिन यह जरूर है कि बहुत तेज गति से भूकंप कुछ ही सैकड़ो में सबको डरा कर चला गया, तीव्रता बहुत तेज थी लेकिन अभी तक की माने तो इसका केंद्र दिल्ली देखा गया, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक किसी भी प्रकार की कोई भी जनहानि नहीं हुई है, पहली बार देखा गया है कि इसका केंद्र दिल्ली एनसीआर दर्ज किया गया है।