ग्रेटर नोएडा तुगलपुर डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण, होटल,रेस्टोरेंट कैफे सब बनकर तैयार, प्राधिकरण आंख मूद कर बैठी।
, लेकिन जिम्मेदार सब चुप बैठे हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर में खुलेआम डूब क्षेत्र में कालाबाजारी होती हुई नजर आ रही है, प्रशासन जब जागता है तब तक बहुत देर हो जाती है,ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाले नॉलेज पार्क 2 पुस्ता के पार पहले प्रशासनिक अधिकारियों से सांठगांठ कर अवैध कॉलोनी बसाई गई उसके बाद अब मन नहीं भरा तो डूब क्षेत्र में पूरी होटल, रेस्टोरेंट,कैफे के नाम पर निर्माण होने लगा, हालांकि डूब क्षेत्र में साफ तौर से निर्माण पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है, लेकिन कुछ जमीन माफिया प्रशासन को खुलेआम चैलेंज कर रहे हैं, होटल अवैध रेस्टोरेंट अवैध कैफे अवैध लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं, ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों को अवैध निर्माण नजर नहीं आ रहा है, लेकिन जिम्मेदार सब चुप बैठे हुए हैं।
*ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण पर कर चुका पहले कार्यवाही अब आंख कान मूंद कर बैठा,*
प्लाट -B 686 KP-2 पुस्ता के ठीक नीचे अवैध तरीके से होटल रेस्टोरेंट और कैफे बन कर तैयार हो चुके हैं,द ग्रेनो होटल एक्सपो INN, कैफे , रेस्टोरेंट, इनके पास कोई भी प्राधिकार द्वारा आदेश नहीं है लेकिन फिर भी वहां पर अवैध निर्माण करके लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करेंगेना ही कोई सेफ्टी है ना ही कोई मानक का ध्यान रखा जा रहा है,अब देखने वाली बात होगी आखिर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बैठे रसूखदार अफसर कब जागेंगे और इस पर बुलडोजर चलाएंगे।
#Greater Noida