ग्रेटर नोएडा

मानवता की सेवा में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन

रिपोर्ट : राहुल कुमार (न्यूज़ आज)

रोटरी क्लब ऑफ़ ग्रेटर नोएडा द्वारा 25 फ़रवरी 2025 दिन मंगलवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन स्पार्क मिन्डा, ग्रेटर नोएडा में किया गया। जिसमें महत्वपूर्ण 27 यूनिट एकत्रित हुई। क्लब अध्यक्ष शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय ने बताया कि मानव रक्त किसी फ़ैक्टरी में नहीं बनता है अतः यह अमूल्य है। एक यूनिट ब्लड देने मे आपका कोई ख़र्चा नहीं होता लेकिन आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी के लिये वरदान बन सकता है।आपके द्वारा दिया गया एक यूनिट ब्लड तीन लोगों की ज़िंदगी बचा सकता है। कहते है कि-*

*दीजिए मौक़ा अपने खून को किसी की रगो में बहने का !!*

*यही लाजवाब तरीक़ा है कई जिस्मों में ज़िन्दा रहने का !!*

*तो आइये और रक्तदान कीजिए !!*

*क्लब से क्लब अध्यक्ष रो0 शैलेश चन्द्र वार्ष्णेय, क्लब सेक्रेटरी रो0 ऋषि के अग्रवाल, क्लब ट्रेजरर रो0 निखिल गर्ग, रो0 हरवीर सिंह मावी, रो0 रणजीत सिंह व अन्य उपस्थित रहे।*

NEWS AAJ

THIS IS A LARGEST HINDI NEWS WEBSITE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!