दिल्ली NCR

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसे हालात कुंभ जाने वालों की उमड़ी भीड़15 लोग घायल |

रिपोर्ट : राहुल कुमार (न्यूज़ आज)

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14-16 पर बड़ा हादसा हुआ है. बहुत ज्यादा भीड़ होने के कारण वहां सफोकेशन की स्थिति बन गई, जिस वजह से यहां भगदड़ मच गई. सूत्रों के मुताबिक भगदड़ में 15 लोग घायल हुए हैं. प्रयागराज जाने के लिए रात 8 बजे अचानक एक साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई लोग पहुंचने लगे, जिस वजह से वहां अफरा-तफरी मच गई |

 

सूत्रों के मुताबिक 14 लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रेलवे स्टेशन पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. चार दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत कार्य जारी है. प्रयागराज की ओर जाने वाली दो ट्रेनें लेट हो गई थी, जिस वजह से प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ गई. अब प्रयागराज के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं साथ ही जल्द से जल्द और भी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने की खबर सामने आ रही है |

 

इस घटना को लेकर सीपीआरओ उत्तर रेलवे ने कहा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं हुई है. यह केवल एक अफवाह है. उत्तर रेलवे प्रयागराज के लिए दो स्पेशनल ट्रेनें चला रहा था.” रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है. रेलवे अधिकारी इस पूरी घटना की जांच कर रहे हैं कि ट्रेनें क्यों रद्द की गईं और क्या पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई थीं या नहीं |

 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक यात्री ने कहा, “अगर हमें बाहर रोका जा रहा है, तो प्लेटफॉर्म पर ट्रेन को भी रुकवाओ. ऐसा तो नहीं होगा कि हम स्टेशन के बाहर खड़े हैं और ट्रेनें आ रही हैं और जा रही हैं.” एक अन्य यात्री ने कहा, “मैं एक घंटे पहले से प्लेटफॉर्म पर खड़ा था, लेकिन ट्रेन में नहीं चढ़ पाया, इतनी भड़ी थी. टॉयलेट में, सीढ़ियों पर हर जगह लोग भड़े हुए थे. यात्री ट्रेन में ठीक से चढ़ पाएं, ऐसा कोई मदद करने वाला प्लेटफॉर्म पर नहीं था |

 

महाकुंभ के कारण प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में इस समय काफी भीड़ की स्थिति देखी जा रही है. महाकुंभ में इस समय रोज लाखों लोग संगम में डुबकी लगा रहे हैं. मेला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को शाम आठ बजे तक कुल 1.36 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया तथा 13 जनवरी के बाद से अभी तक कुल 52.83 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं |

NEWS AAJ

THIS IS A LARGEST HINDI NEWS WEBSITE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!