भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा जी को जनपद गौतमबुधनगर के सैकड़ों गणमान्य R W A फ़ोनरवा आदि संगठनों के साथ बड़ी संख्या में बिसरख |
रिपोर्ट : राहुल कुमार (न्यूज़ आज)

मंडल महिला मोर्चा की बहनों ने उनके निवास सेक्टर ईटा में पहुँच कर उनको शुभकामनाएँ प्रेषित की और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया जिनमे क्षेत्र के युवा के साथ बुजुर्ग व बड़ी संख्या में मातों बहनों ने भी उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी इस अवसर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और कहा। जो पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है में पार्टी के विश्वास को क़ायम रखते हुए पार्टी की रीति नीति सभी अपने बड़ो और सहयोगियों के साथ मिलकर आगे बढ़ाने का कार्य करूँगा और हम सब मिलकर उत्तर प्रदेश में तीसरी बार कमल खिला कर 2027 में पुनः भाजपा सरकार आये उसके लिये मिलकर काम करेंगे इस अवसर पर मुख्यरूप से बादलपुर मंडल अध्यक्ष महेन्द्र नागर अरुण प्रधान वीरेन्द्र भाटी मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य दनकोर mandal अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा राजेन्द्र भाटी अर्पित तिवारी रोहित शर्मा मनोज प्रधान महेश शर्मा कपिल गुर्जर अतुल शर्मा विजय कसाना उमेश भाटी संचित शर्मा (सिंघा)सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा अतुल भाटी ज्योति सिंह आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे