
*चिल्ला एलिवेटेड रोड के भूमि पूजन के साथ शुरू हुआ निर्माण कार्य, 3.5 साल मे होगा पूरा, जाम होगा खत्म, नोएडा से दिल्ली रोजाना आने-जाने वाले हजारों लोगों को होगा फायदा*
चिल्ला रेगुलेटर से लेकर महामाया और एक्सप्रेस वे तक तीन मुख्य सड़के नोएडा को दिल्ली को जोड़ती हैं जिसके कारण लोगों को सुबह और शाम भारी जाम का सामना करना पड़ता है, नोएडा फिल्म सिटी मार्ग पर लगने वाले जाम खत्म करने के लिए चिल्ला एलिवेटेड रोड का निर्माण बनाने की योजना बनाई गई. अब तीन साल बाद नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने चिल्ला एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन कर इसके निर्माण
की समय से अटके चिल्ला एलिवेटेड का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने चिल्ला एलिवेटेड रोड का भूमि पूजन कर के की. एलिवेटेड रोड 5.5 किलोमीटर लंबा होगा जो दिल्ली के मयूर विहार से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर को जोडेगा, जिससे फिल्म सिटी मार्ग पर लगने वाले जाम खत्म करने के साथ नोएडा से दिल्ली रोजाना आने-जाने वाले हजारों लोगों को सीधा फायदा होगा.
करीब 5.96 किमी लंबे चिल्ला एलिवेटेड निर्माण में करीब 3.5 साल का समय लग सकता है इस परियोजना में मुख्य एलिवेटेड रोड के दो कैरेज होंगे. एक कैरेज 5198 मीटर का है तो दूसरा 4273 मीटर लंबा है. ये दिल्ली में चिल्ला रेगुलेटर से शुरू होगा, जो शाहदरा ड्रेन के ऊपर बनेगा. इसके बनने से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाली सड़क पर भी ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा. बगैर जाम में फंसे लोग दिल्ली चिल्ला रेगुलेटर से सीधे महामाया फ्लाईओवर तक पहुंच सकेंगे. इसके निर्माण में करीब 787 करोड़ की लागत आएगी. इसमें पहले ही 74 करोड़ खर्च हो चुके है. ऐसे में 680 करोड़ का टेंडर निकाला गया था. अधिकारियों ने बताया कि एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए 50 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार की पीएम गति शक्ति से मिलेगी. बाकी 50 प्रतिशत नोएडा प्राधिकरण वहन करेगा.