जनपद गौतमबुद्धनगर में नयी आबकारी नीति के तहत ई लॉटरी से होगा 501 दुकानों का आवंटन आवेदनों से विभाग ने पहले ही कमा लिए हैं डेढ़ सौ करोड़ रुपए |
रिपोर्ट : राहुल कुमार (न्यूज़ आज)

आगामी छः फरवरी को ई लॉटरी के माध्यम से समूचे उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों के आवंटन के लिए अकेले जनपद गौतमबुद्धनगर में 501 दुकानों के लिए 18 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। इससे प्रोसेसिंग फीस के रूप में आबकारी विभाग ने आवंटन से पहले ही डेढ़ सौ करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में आगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए लागू की गई नयी आबकारी नीति के तहत देशी विदेशी शराब तथा भांग की दुकानों के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जनपद गौतमबुद्धनगर में एक भांग की दुकान सहित 501 देशी विदेशी शराब की दुकानों का ई लॉटरी के माध्यम से आवंटन किया जाएगा। एक आवेदक को समूचे उत्तर प्रदेश में अधिकतम दो दुकानों का लाईसेंस दिया जाएगा।नयी आबकारी नीति में लाईसेंस शुल्क में वृद्धि की गई है।ई लॉटरी के माध्यम से जनपद गौतमबुद्धनगर में शराब की दुकान हासिल करने के लिए लगभग साढ़े छः हजार आवेदकों से 18 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रोसेसिंग फीस के रूप में डेढ़ सौ करोड़ रुपए अग्रिम जमा कराए गए हैं जो नॉन ट्रांसफरेबल तथा नॉन रिफंडेबल हैं। इस प्रकार आबकारी विभाग को दुकानों के आवंटन से पहले ही डेढ़ सौ करोड़ रुपए की आमदनी हो गई है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि नयी आबकारी नीति में पारदर्शिता के साथ ऑनलाइन ई लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आगामी छः फरवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में बाकायदा पंडाल लगाकर ई लॉटरी के माध्यम से दुकानों का आवंटन किया जाएगा। इस दौरान ढाई तीन हजार आवेदकों के हिस्सा लेने की संभावना है।(नेक दृष्टि)