ग्रेटर नोएडा

शारदा केयर हेल्थ सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकार्पण किया |

रिपोर्ट : राहुल कुमार (न्यूज़ आज)

शारदा ग्रुप के नॉलेज पार्क स्थित नवनिर्मित 600 बिस्तरों वाले शारदा केयर,हेल्थ सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस दौरान शारदा ग्रुप के चेयरमैन पीके गुप्ता,वाइस चेयरमैन वाइके गुप्ता,सीईओ प्रशांत गुप्ता,वाइस प्रेसिडेंट ऋषभ गुप्ता, सरकार के मंत्री,सांसद,विधायक और एमएलसी मौजूद रहे।

 

 

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ कहा कि नवनिर्मित शारदा केयर हेल्थ सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के 600 बेड होने के साथ कुल 1800 बेड हो गए हैं। सभी सुपर स्पेशियलिटी सुविधा हैं। यूपी के वासियों को एम्स जाने पर मजबूर होना पड़ता था। वह अब ग्रेटर नोएडा में इलाज करा सकेंगे। शारदा ग्रुप ने अच्छे प्रयास किए हैं। अब कोई बाहर नहीं जाएगा। एनसीआर के लोगों को जो सुविधा चाहिए थी स्वास्थ्य क्षेत्र में, वो शारदा में अब मिलेगी। कोविड काल में शारदा ग्रुप ने सरकार के साथ मिल अच्छी सेवा और सुविधा दी। 400 बेड शुरू में दिए। जिससे सरकार और लोगों को बहुत मदद मिली।

 

शारदा केयर हेल्थ सिटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने भागीदार बन सरकार की बड़ी मदद की है। शारदा ग्रुप शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी प्रदेश को प्रगति पर ले जा रहा है। पिछले 10 वर्ष में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश ने काफी विकास किया। 10 वर्ष में 22 एम्स खुले। इससे पहले 70 वर्ष में सिर्फ 6 खुले।यूपी में पहले मेडिकल कॉलेज 12 थे। हमने 40 शुरू किए। तीन पीपीपी मोड में। वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की ओर कदम बढ़ाए। हर रविवार को पीएचसी मुख्यमंत्री आरोग्य मेला होता है। ओपीडी चलती है। जांच होती है। 10 करोड़ गोल्डन कार्ड जारी किया। इस बार बजट में सभी आंगनवाड़ी, आशा, चौकीदार सभी को 5 लाख आयुष्मान कार्ड देने की सुविधा शुरू की है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मेडिकल के क्षेत्र में भारत उभर रहा है। महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख लोगों ने डुबकी लगाई। देश और विदेश से श्रद्धालु प्रयागराज आए। सुविधा की परवाह किसी ने भी नहीं की। हमने सोचा था कि एक करोड़ से कम लोग ही आएंगे। 1.5 से 2 करोड़ लोग आए। हमारी पार्किंग का स्पेस कम पड़ गया। विदेश और देश के लोग खुश होकर गए। टूरिज्म में भारत को दुनिया देख रही है। सीएम योगी ने कहा कि तीन मेडिकल कॉलेज पीपीपी मॉडल पर बने है। नए मेडिकल कॉलेज महराजगंज,संभल और शामली में बन कर तैयार हो गए हैं। छह जनपद में ही मेडिकल कॉलेज नहीं है। जहां जल्द बनाए जाएंगे। दो एम्स रायबरेली और गोरखपुर में चल रहे हैं। होली की सभी को बधाई देने के साथ सीएम योगी ने अपना संबोधन खत्म किया।

 

 

इस दौरान शारदा ग्रुप के चेयरमैन पीके गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में कैंसर सहित सभी बिमारियों का अत्याधुनिक तकनीक और उचित दरों पर इलाज किया जाएगा। साथ ही लगभग 1 हजार लोगों को रोजगार मिला है।भारत की सेवा और चिकित्सा की महान परंपरा पर ध्यान केंद्रित करते हुए कहा कि भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जहां, इलाज एक सेवा है, आरोग्य एक दान है। जहां आरोग्य आध्यात्म, दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए है। हम लाखों लोगों का मुफ्त में इलाज कर चुके है। हमारा यह प्रयास कि सभी को अच्छा मिले।

NEWS AAJ

THIS IS A LARGEST HINDI NEWS WEBSITE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!