ग्रेटर नोएडा

बालाजी मानव सेवा समिति के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव के निमित्त चल रही कथा का |

रिपोर्ट : राहुल कुमार (न्यूज़ आज)

दूसरा दिन है I पहले दिन सुबह पूजन पाठ विधि विधान से करते हुए दोपहर में गोवत्स आचार्य सत्यदेवानन्द के द्वारा राम हनुमंत संकीर्तन कथा का आयोजन हुआ I शाम को अरणी मंथन के माध्यम से अग्नि प्रज्ज्वलित करके महायज्ञ हवन का कार्यक्रम हुआ I आज कथा के दूसरे दिन आचार्य सत्यदेवानन्द महाराज ने सनातन परंपरा, सनातन पद्धति को सर्वोपरि मानते हुए आराध्य राम और भगवान् के भी सभी कार्य को पूर्ण करने वाले महाबली सभी युगों के सर्वश्रेष्ठ बलशाली प्रतापी भगवन हनुमंत के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कथा का सार सुनाया I महायज्ञ की विशेषता बताया हुए आचार्य ने अपने प्रवचन में बताया कि हम रोड पर चलते है तो टैक्स देते है, बिजली की सुविधा लेते है तो बिल पेमेंट करते है, हम कोई भी सुविधा लेते है तो उसका शुल्क देते है ऐसे ही हम सभी संसार वासी सूर्य भगवान् की रोशनी लेते है, चन्द्रमा की शीतलता लेते है, वायुमंडल से हवा लेते है ऑक्सीजन लेते है तो क्या उनका कोई शुल्क देते है नहीं देते है , इसलिए हम सबका कर्तव्य बनता है की जो भगवान् के द्वारा दिए हुए बहुत सी प्राकृतिक सुविधाओं का लाभ लेते हैं उसके फलस्वरूप हमारा भी धर्म कर्तव्य बनता है कि महायज्ञ करके, हवन करके, अनुष्ठान करके उस प्रभु का गुणगान करके शुल्क रूप में कुछ देने का सुवसर का लाभ लेना उठाना चाहिए I हिन्दू नववर्ष मनाने की परम्परा को मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि हम सबको पश्चमी परंपरा अंग्रेजी नव वर्ष को नहीं बल्कि सनातनी हिन्दू नववर्ष को गर्व से मानना चाहिए जिसका स्वागत प्रकृति भी करती है, पुराने पत्ते झड़ते है नव पल्लव का सृजन होता है किसानों के फसल का आगमन होता I नवरात्री में नव देवी मां का आगमन होता है ,भगवान राम का जन्म होता है, महावीर हनुमान का जन्मोत्सव होता है, इस नववर्ष का प्रमाण तो देवी देवता से लेकर प्रकृति भी देती है इसलिए गुलामी वाले नववर्ष के बजाय सनातनी हिन्दू नववर्ष को धूम धाम से मनाने का आह्वान करता हूं I कथा शुरू होने से पहले संस्था के संस्थापक सतेंद्र राघव ने अनुष्ठान, हवन, कथा की रूप रेखा को विस्तार से बताते हुए गर्मी और धुप से भक्तजनो को आने में थोड़ी असुविधा को स्वीकार्य करते हुए इनसे ऊपर उठकर शहर वासियों से कथा प्रांगण में आने का आग्रह किया और कहा कि ऐसे सुवसर बार बार नहीं मिलते इसका लाभ उठाना चाहिए, परिश्रम में पुण्यलाभ मिलता है, आये हुए अतिथियों का कथा व्यास से स्वागत व आशीर्वाद दिलवाया जिसमें मुख्य रूप से यजमान विजय कुमार सोनी सधर्म पत्नी, करणी सेना के जिला अध्यक्ष अमरेश चौहान, समाजसेवी राहुल लम्बरदार, श्याम सिंह, प्रतिमा सिंह, जय प्रकाश सिंह, बीना अरोड़ा, मिली गुप्ता, सीमा सिंह, किरण मिश्रा, महिमा पाण्डेय आदि की उपस्थिति रही I

NEWS AAJ

THIS IS A LARGEST HINDI NEWS WEBSITE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!