ग्रेटर नोएडा

जेवर विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्रों से कहीं बड़ी बात |

रिपोर्ट : राहुल कुमार (न्यूज़ आज)

दनकौर स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में आयोजित उत्तर प्रदेश में अध्यनरत युवाओं की तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण योजना 2024-25 कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह और गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सीईओ डॉ ध्रुव गलगोटिया ने लगभग 350 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए।

जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि *”देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी विकसित भारत 2047 के संकल्प को आपके माध्यम से साकार करना चाहते हैं। हमारे देश की संस्कृति हमेशा उत्कृष्ट रही है। प्राचीन काल में, भारत शिक्षा का गौरव केंद्र था। नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय शिक्षा के केंद्र थे, जहां दर्शन, चिकित्सा, अंकगणित आदि विषयों में शिक्षा प्राप्त करने के लिए दुनिया के विभिन्न हिस्सों से हजारों किलोमीटर की यात्रा कर छात्र आते थे।

जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने उपस्थित छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का तेजी से प्रयोग बढ़ रहा है। ऑनलाइन पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पढ़ाई करने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए वैज्ञानिकों ने एक नया रोबोट डिजाइन किया है। यह रोबोट ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्रों को शिक्षक व कक्षाओं में बैठे छात्रों से ज्यादा जुड़ने और समझने में मदद करेंगे।

जेवर के विधायक श्री धीरेन्द्र सिंह ने अंत में कहा कि *”देश के असंख्य बलिदानियों ने अपनी इस मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उनका सपना भी यही था कि हमारा मुल्क सोने की चिड़िया बनेगा तथा भारत दुनिया का सबसे ताकतवर मुल्क होगा और यहां सर्वत्र खुशहाली होगी। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले उन बलिदानियों के सपनों को साकार करने के लिए आज देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी दृढ़ संकल्पित हैं।

NEWS AAJ

THIS IS A LARGEST HINDI NEWS WEBSITE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!