जनपद संभल की चंदौसी में तहसीलदार ने सरकारी तालाब की जमीन को अवैध कब्जा मुक्त कराया, ग्रामीणों ने कर रखा था अवैध कब्जा
ग्रामीणों ने कर रखा था अवैध कब्जा।

नपद संभल की तहसील चंदौसी के बनिया खेड़ा विकासखंड की ग्राम पंचायत जनेटा में दरगाह शरीफ की शिकायत मिलने के बाद आज राजस्व विभाग की टीम गांव में पहुंची और वहां पहुंचकर दरगाह से थोड़ी दूर स्थित सरकारी तालाब की जमीन की नापतोल की जिसमें सरकारी तालाब की 100 बीघा जमीन में से 40 बीघा जमीन पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करके खेती शुरू कर दी थी इस समय उसे जमीन पर गेहूं की फसल उग रही है जब तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह को सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा करने की जानकारी मिली तो उन्होंने वहां पर बुलडोजर बुलवाकर तालाब की जमीन का चिन्हांकन कराया। इस विषय में जानकारी देते हुए तहसीलदार चंदौसी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तालाब पर अवैध कब्जा था जिसे कब्जा मुक्त करा दिया गया है! तालाब की 40 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा था जिसे कब्जा मुक्त कराया गया है! दरगाह वक़्फ़ संपत्ति पर बनी हुई है या नहीं, इस संबंध में डीएम को रिपोर्ट सौंपी जाएगी! तालाब की सीमा को बुलडोजर से चिन्हित किया गया है।