अमेरिका द्वारा अमानवीय तरीके से भारत प्रत्यर्पित किये गए भारतीय नागरिकों के मामले में केंद्र सरकार की चुप्पी के खिलाफ प्रदर्शन, ज्ञापन
केंद्र सरकार की चुप्पी के खिलाफ प्रदर्शन,

अमेरिका द्वारा अमानवीय तरीके से भारत प्रत्यर्पित किये गए भारतीय नागरिकों के मामले में केंद्र सरकार की चुप्पी के खिलाफ प्रदर्शन,
आज जिला कांग्रेस कमेटी गौतम बुध नगर के कार्यकर्ताओं ने अमेरिका से निर्वासित किए गए भारतीयों को अमानवीय तरीके से भारत प्रत्यर्पित करने के विरोध में प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिला संगठन मंत्री मुकेश शर्मा के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी गौतम बुध नगर के कार्यकर्ता केंद्र सरकार और विदेश मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उप जिलाधिकारी श्री वेदप्रकाश पांडे को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने यह मांग की कि जिस अमानवीय तरीके से हथकड़ी पहनाकर एक मालवाहक विमान में हमारे देश के नागरिकों को भारत प्रत्यापित किया गया है इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं, हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि अब 56 इंच की छाती दिखाने का समय है, आने वाली 12 तारीख से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित अमेरिका यात्रा को स्थगित करना चाहिए तथा केंद्र सरकार की तरफ से कूटनीतिक पहल करते हुए अमेरिका को एक सख्त संदेश दिए जाने की आवश्यकता है।
जिला संगठन मंत्री मुकेश शर्मा ने कहा कि केंद्र की सरकार ने संसद के अंदर इस बाबत ना तो कोई स्पष्टीकरण दिया है और ना ही अमेरिकी दूतावास को अथवा अन्य किसी माध्यम से अमेरिका की ट्रम्प सरकार की आलोचना करते हुए कोई कड़ा संदेश ही दिया है, इससे यह प्रतीत होता है कि भारत सरकार को भारतीय नागरिकों की मान मर्यादा की कोई चिंता नहीं है आज आवश्यकता है कि भारत सरकार व देश के विदेश मंत्री को अपना राष्ट्रवादी चेहरा दिखाना चाहिए क्योंकि खबरें आ रही हैं कि सैकड़ो और प्रवासी भारतीयों को अमेरिका से शीघ्र निर्वासित कर भारत भेजा जाएगा।
आज के कार्यक्रम में जिला महासचिव संगठन प्रभारी मुकेश शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष धर्म सिंह बाल्मीकि, जिला महासचिव गौरव लोहिया, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मोहित भाटी एडवोकेट, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष कपिल भाटी एडवोकेट, जिला सचिव रमेश वाल्मीकि, जिला सचिव गौतम सिंह, बॉबी प्रधान, कैलाश बंसल, विक्की लाल गौतम, अजय कुमार, संदीप भाटी, अमन सिंह, तरुण कुमार, आदेश कुमार आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।