यूपी

अखिलेश यादव के आवास और सपा कार्यालय के बाहर सुरक्षा कड़ी कई थानों की पुलिस तैनात |

रिपोर्ट : राहुल कुमार (न्यूज़ आज)

समाजवादी पार्टी के नेता मनीष जगन अग्रवाल की गिराफ्तारी को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस मामले को लेकर आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. इस बीच सपा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास पर और सपा दफ्तर के बाहर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सपा कार्यालय के बाहर कई थानों की फोर्स तैनात की गई है |

 

मनीष जगन अग्रवाल सपा के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हैं. समाजवादी पार्टी ने कल देर रात सोशल मीडिया में पोस्ट कर दावा किया था कि मनीष हाई बीपी के मरीज हैं. उनकी पत्नी गर्भवती हैं, ऐसे में अगर मनीष को कुछ हुआ तो जिम्मेदारी लखनऊ पुलिस की होगी. वहीं इस पूरे मामले पर लखनऊ पुलिस की प्रतिक्रिया सामने आई है. पुलिस का कहना है कि मनीष जगन अग्रवाल सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार समाज में नकारात्मक बातें और अशांति फैलाने वाली बातें फैला रहे थे. जिसके बाद उन्हें गिरफ़्तार किया गया है |

 

सपा ने लगाया योगी सरकार पर आरोप

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी इस मुद्दे को लेकर आज एक प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं. सपा ने लखनऊ पुलिस के तमाम आरोपों से इनकार किया है. माना जा रहा है कि इससे पहले या बाद में सपा कार्यकर्ता अपना विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं. जिसे देखते हुए पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस पूरे मामले पर सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार यूपी की जनता की बात करने की बजाय सपा को निशाना बना रही है |

 

सपा लगातार यूपी की जनता की बात उठा रही है जो बीजेपी की सरकार को नागवार गुजर रहा है. चाहे वो कुंभ का मामला हो या कही भ्रष्टाचार का मामला हो. मनीष अग्रवाल सपा के व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. व्यापारियों में उनकी अच्छी पैठ हैं. अभी दो दिन पहले सीएम योगी ने बताया कि कुंभ में इतना पैसा आ रहा है, व्यापार और बजट आ रहा है जिसके बाद मनीष अग्रवाल ने उनकी पोल खोली की व्यापारियों को महंगे दामों पर जमीन बेची और जब व्यापारी खर्चा भी नही निकाल पाए तो उन्होंने प्रदर्शन करने की कोशिश की. हो सकती है कि यही वजह हो उन्हें गिरफ़्तार करने की |

 

बीजेपी अपने कुंभ की असफलताओं को छिपाने के लिए सपा का इस्तेमाल कर रही है. हमारी पार्टी ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में अति पिछड़ी जाति की लड़की के रेप का मुद्दा उठाया था जिसका शव भी नहीं मिला है. लेकिन उस पर बात नहीं होगी. कुंभ में सैकड़ों लोग हताहत हो गए, कितने लोग मर गए, आग लगने की घटनाएं हुईं उस पर बात नहीं होगी. लेकिन बीजेपी बस सपा को विलेन बनाने में जुटी है. मनीष अग्रवाल इसके विक्टिम है. किसी भी सभ्य आदमी को आप रात को बारह बजे गिरफ़्तार नहीं कर सकते हैं.

 

वो जानते हैं कि सपा से आप जमीन पर लड़ नहीं सकते हैं इसलिए वहां सीआरपीएफ लगा दो, पीएसी लगा क्या आप किसी को घर से निकलने से रोक देंगे. हमारी चेतावनी है जब सपा आंदोलन करेगी तो आपकी ये व्यवस्था काम नहीं आएगी. हमें डराने की कोशिश मत कीजिए |

 

 

NEWS AAJ

THIS IS A LARGEST HINDI NEWS WEBSITE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!