
नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय द्वारा दादरी क्षेत्र में स्थित स्टेडियम में छात्र-छात्राओं के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर द्वारा बालकों के लिए साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। उक्त शिविर माननीय जनपद न्यायाधीश गौतम बुद्ध नगर अवनीश सक्सेना के दिशा निर्देशन में एवं अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न स्कूल के लगभग 200 छात्र एवं छात्राओं के मध्य कबड्डी व वालीबाल तथा 400 मीटर दौड़ आदि खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई।
उक्त खेल प्रतियोगिता के साथ आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर ऋचा उपाध्याय द्वारा उपस्थित बालक व बालिकाओं को गुड टच बेड टच व पोश एक्ट तथा विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की संबंध में जानकारी दी गई।
शिविर में अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गौतमबुद्वनगर ऋचा उपाध्याय, राजकीय खेल अध्यापक बालचंद नगर, पी एल वी राजवीर सिंह अकेला तथा जिला युवा खेल अधिकारी नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय स्निग्धा के साथ आदर्श विद्यालय व अन्य विद्यालयो के छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।