जनपद में रोजगार मेलों का आयोजन करते हुए बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार करायें उपलब्ध
युवक युवतियों को रोजगार करायें उपलब्ध
प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित एकीकृत रोजगार संगम पोर्टल पर समस्त सरकारी एवं अर्द्धसरकारी विभागों का पंजीकरण कराने तथा जनपद के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन रोजगार को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई, जिसमें जिला रोजगार सहायता अधिकारी गौतम बुद्ध नगर मनीषा अत्री ने एकीकृत रोजगार संगम पोर्टल के विषय में उपस्थित अधिकारियों को विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।
जिलाधिकारी ने जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री को निर्देश दिए कि जनपद के समस्त सरकारी एवं अर्द्धसरकारी विभागों का पंजीकरण एकीकृत रोजगार संगम पोर्टल पर शपथ प्रतिशत करना सुनिश्चित करें। साथ ही बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त विभागों द्वारा रोजगार सृजन का विवरण रोजगार संगम पोर्टल पर प्रतिमाह अपलोड किया। इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले विभाग अध्यक्ष के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
जिलाधिकारी ने सेवायोजन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में अधिक से अधिक रोजगार मेलों का आयोजन सुनिश्चित कराया जाए ताकि जनपद के अधिक से अधिक बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा किजनपद में श्रमिकों को इजरायल में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित इजरायल ड्राइव को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग आवेदन कर रोजगार प्राप्त कर सकें। साथ ही कहा मिशन रोजगार को लेकर प्रतिमाह समीक्षा बैठक आयोजित कराई जाए एवं उसमें सभी विभागों के अध्यक्षों की उपस्थिति भी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, लीड बैंक प्रबंधक इंदू जैसवाल, संबंधित विभागों के अधिकारी गण तथा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।