किसान एकता संघ संगठन करेगा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में किसानों की आबादी बचाने के लिए आन्दोलन।
रिपोर्ट : राहुल कुमार (न्यूज़ आज)
दनकौर : किसान एकता संघ संगठन की पंचायत कैम्प कार्यालय दनकौर पर राष्ट्रीय संरक्षक चाचा बाली सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। पंचायत का संचालन प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा ने किया।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा जल्द ही संगठन गांव गांव जाकर किसानों को जागरूक कर एकत्रित करके आबादी की समस्याओं को निस्तारित कराने के लिए आबादी बचाओ,नए भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने के लिए,10 %विकसित भूखण्ड आदि समस्याओं को लेकर जल्द ही संगठन आंदोलन करेगा। किसानों,मजदूरों,युवाओं के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने बताया कि संगठन का विस्तार करते हुए रोहित कादलपुर को जिला सचिव , विकास को तहसील सचिव जेवर, प्रताप को जिला कार्यकारणी सदस्य,गंगाराम मुजीखेड़ा ने संगठन की सदस्यता ली। कई लोगों को संगठन में जिम्मेदारी दी गई।
इस मौके पर ओमेंद्र खारी, सतीश कनारसी, मनीष नागर, विक्रम नागर, मेहरबान अली, जोरा भाटी, गिर्राज भाटी, शौकत चैची, अखिलेश प्रधान, दुर्गेश शर्मा, मनोज भाटी, उमर प्रधान, जीतन नागर, अरुण खटाना, कृष्ण शर्मा, ओमवीर नागर, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।