304 B पुस्तक का भारत सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिश्रा टैनी ने किया विमोचन
जघन्य अपराधियों के साथ 4 साल जेल में रहना पड़ा

नोएडा बहुचर्चित पुस्तक 304 बी को विश्व पुस्तक मेला में पुरस्कार मिलने के बाद आज आगरा में भारत सरकार के राज्य गृह मंत्री श्री अजय मिश्रा टेनी से भी शुभकामनाएं प्राप्त हुई, श्री अजय ने पुस्तक का विमोचन करते हुए न सिर्फ लेखक के धैर्य और साहस की सराहना की बल्कि उन्होंने लोगों से इस पुस्तक से प्रेरणा लेने का आग्रह भी किया। जैसा कि पुस्तक के शीर्षक से अर्थ स्पष्ट है भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) धारा 304 बी, दहेज हत्या से जुड़ी है. इस धारा के तहत, अगर किसी महिला की शादी के सात साल के अंदर आकस्मिक मृत्यु, जैसा कोई हादसा हो जाता है, तो उसे दहेज हत्या माना जाता है और इस मामले में, उस महिला के पति या उसके रिश्तेदार को दोषी माना जाता है यही कहानी है, लेखक की जिसके तहत उसे अपनी पत्नी की आकस्मिक दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की पीड़ा थी और दूसरी तरफ उसके ही अपने माँ पिता तुल्य सास व ससुर जी के झूठे आरोपों के तहत जघन्य अपराधियों के साथ 4 साल जेल में रहना पड़ा और इस कठिन यात्रा का संपूर्ण लेखा जोखा उसने इस किताब में पत्नी के प्रति समर्पण व प्यार का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया है जो ऐसी परिस्थितियों से जूझ रहे अनेक युवाओं के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा बनेगी, सच में इस अद्भुत प्रेम की जोड़ी को किसी को बुरी नजर ही लगी होगी।