किसान मज़दूर संघर्ष मोर्चा का प्रयास रंग लाया जगनपुर के 77 किसानों के 7% भूखंडो का ड्रॉ सम्पन्न |
रिपोर्ट : राहुल कुमार (न्यूज़ आज)

यमुना प्राधिकरण के सभागार में इंटरचेंज से प्रभावित जगनपुर अफजलपुर के किसानों के 7% के भूखण्डों का ड्रॉ सम्पन्न हुआ इस संबंध में सगठन के राष्ट्रीय महासचिव कृष्ण नागर ने कहा कि पिछले लंबे समय से संगठन का प्रयास था कि किसानों को उनके भूखंड मिले आज इसी कड़ी में प्राधिकरण ने किसानों को भूखंड आवंटित किए हैं संगठन ने लंबे समय से अधर में पड़ी इंटरचेंज की परियोजनाओं के संबंध में आ रही समस्याओं को संगठन ने गंभीरता से प्राधिकरण के स्तर पर किसानों से वार्ता कराकर इंटरचेंज बनवाने का रास्ता साफ़ किया है अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इंटरचेंज का निर्माण कार्य चल रहा है शेष बचे हुए किसानों को भी जल्द ही भूखण्ड वितरित किए जाएंगे संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर विकास प्रधान ने कहा कि प्राधिकरण से प्रभावित सभी गांवों में विकास कार्य भूखंडों का आवंटन संगठन की प्राथमिकता है भूखंड पाकर आज किसानों ने भी सगठन के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया इस मौक़े पर बालकिशन नागर श्याम लाल नागर राजकुमार नागर श्रीनिवास आर्य जगत सिह बिजेनदर राजवीर सिह सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे !