हूबहू रामलला जैसे वस्त्र-आभूषण पहनकर अयोध्या पहुंची 9 साल की बच्ची, सुनाई ऐसी कविता कि देखते रह गए लोग
रिपोर्ट : राहुल कुमार (न्यूज़ आज)
प्रभु राम की नगरी अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पहले वर्ष गांठ पर पूरी नगरी को त्रेता की तरह सजाया गया है अयोध्या में आज कई रंग में प्रभु राम के दर्शन राम भक्त कर रहे हैं रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर धूलिया महाराष्ट्र से अयोध्या पहुंची दीपिका रामलला को अपना हमशक्ल दोस्त बताती है लगभग दस वर्षीय इस किशोरी ने रामलला की वेषभूषा धारण कर देश भर से आए श्रद्धालुओं के आकर्षण बन गयी है दीपिका को इस बात की खुशी है कि वह रामलला की तरह ही दिखती है अयोध्या आने को लेकर उसने अपनी कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया कि ‘राम नाम का गौरव जीता , सत्य सनातन सौरव जीता, जीत गयी घनघोर प्रतीक्षा, जीत गयी गीता की शिक्षा.. क्या जीता है अबकी बारी, काशी-मथुरा की है तैयारी’ उधर किशोरी की मां दीक्षा जायसवाल अभिभावकों से अपील करती है कि बच्चों को कार्टून बनाकर हंसी का पात्र न बनाएं बल्कि राम-कृष्ण बनाकर जीवन का गौरव हासिल करना सिखाएं.
महाराष्ट्र से अयोध्या पहुंची वेदिका ने बताया कि हम प्रभु राम के हमशक्ल दोस्त हैं आज प्रतिष्ठा द्वादशी के मौके पर प्रभु राम का दर्शन भी हुआ और लोग हमारा भी दर्शन कर रहे हैं हमारे साथ सेल्फी भी ले रहे हैं बहुत अच्छा लग रहा है प्रभु राम के हमशक्ल भक्त ने बताया कि “राम नाम का गौरव जीता. सत्य सनातन सौरव जीता. अवधपुरी की माटी जीती. केसरिया परपटी जीती.
जीता लाल लहू कोठारी.
मथुरा और वृंदावन जीता .
काशी का गंगाजल जीता. अबकी बारी काशी मथुरा की तैयारी एक अकेला भगवाधारी” जैसे कविता से महाराष्ट्र से पहुंचे राम भक्त ने राम भक्तों को अभिभूत कर दिया
महाराष्ट्र से अयोध्या पहुंची दीक्षा जायसवाल ने बताया कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि आज प्रभु राम का पहला वर्षगांठ अयोध्या में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है साथ ही प्रभु राम का स्वरूप हमारे बच्ची से भी मिल रहा है यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है हमने उसको कार्टून नहीं देखने दिया हमने सनातन के प्रति उसकी आकर्षित किया हमने बच्चों को यही सिखाया है और लोग भी अपने बच्चों को यही सीखने की वह अपने धर्म के प्रति जागृत हो राम लला बानो राधा कृष्ण बानो हमारी बच्ची 9:30 साल की है इसका नाम वेदिका है या प्रभु राम को अपना दोस्त भी मानती